Categories: MauUP

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मऊ की बैठक संपन्न

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मऊ की बैठक घोसी सिंचाई विभाग पर सिंचाई संघ के अध्यक्ष सुरेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी 11व 12अक्टूबर को होने वाले कार्य बहिष्कार को सफल बनाने की रणनीति तय की गयी।

वही दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी के गेट पर गेट बैठक डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन के अध्यक्ष डॉक्टर सरफराज अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। गेट बैठक को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को होने वाले कार्य बहिष्कार में 18 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जनहित को देखते हुए 2 घंटे प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार चिकित्सालयों में सभा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। इस मांगों में राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा पर कार्यरत कर्मियों को समायोजित करने, समान कार्य समान वेतन करने, 300 दिन की सीलिंग समाप्त करने, सेवानिवृत की आयु 62 वर्ष करने आदि प्रमुख रूप से रखा जायेगा। उधर तीसरी गेट बैठक सर्वोदय पीजी कालेज घोसी के परिसर में आयोजित कर सभी मांगों का समर्थन किया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मऊ के अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिशन के मंत्री सुनील राय , रामभूवन यादव , शिवकुमार सिंह , आलोक राय , मुहम्मद शाबिर , एसके निगम , अरुण राय , अरविंद यादव , अविनाश सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

7 hours ago