Categories: UP

मतदाता सूची पुनरीक्षण को बूथो पर डटे रहे बीएलओ

अज़ीम कुरैशी

नूरपुर क्षेत्र मे रविवार को हुए मतदाता सूची मे पुनरीक्षण को लेकर नगर के जुनियर हाई स्कूल मे वार्ड मेम्बर व बीएलओ ने वोटर लिस्ट चेक कर अईडी कार्ड फार्म भरे ओर पूरे दिन बीएलओ डटे रहे ताकि नाम बढ़आने एवं घटाने के लिए आने वाले मतदाताओं का काम किया जा सके इस के विपरीत कुछ मतदाताओं ने इसमे रूची नही दिखाई बीएलओ इंतजार करते रहे ओर वोटर नही पहुँचे

बताते चले कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुनरीक्षण कार्यक्रम मे मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे रविवार को सुबह ही बीएलओ बूथो पर पहुँच गए थे लेकिन मतदाता काफी कम संख्या मे पहुचे ओर जो मतदाता आए उनको जरूरी फार्म देते रहे बीएलओ कमलेश एवं उदल सिंह ने बताया कि मोहल्ला शहीद नगर वार्ड ए ओर बी मे काफी कम संख्या मे मतदाता आए ओर जो आए उनक फार्म देकर मतदाता सूची मे नाम बढ़ाने घटाने व संशोधन कराने के लिए फार्म संख्या 6 7 8 निर्धारित किए गए हैं यह फार्म बीएलओ के पास ही रहेगे जिसे जरूरत के हिसाब से भरा जा सकता है इसके साथ ही बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जिम्मेदारी भी सोंपी गई है रविवार को बूथो पर बैठने के साथ ही सप्ताह के अन्य दिन भी बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची पुनरीक्षण करा ले ताकी समय रहे पुनरीक्षण का कार्य व्यवस्थित ढंग से किया जा सके

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago