Categories: EntertainmentUP

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं ने प्रस्तुत किया जागरूकता नाटक

फारुख हुसैन

पलिया कलां (लखीमपुर): मरूआ पश्चिम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने दहेज प्रथा पर आधारित एवं बाल विवाह से संबंधित नाटक जिम्मेदारी का शानदार मंचन कर समाज में बदलाव की बयार बहाने की कोशिश की।

नाटक में विद्यालय की छात्राओं लक्ष्मी गुप्ता, लक्ष्मी राना, अंशिका सिंह, ईश्मा आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तारीफ हासिल की। वार्डेन ललित कुमारी ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सफल और सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी सम्भव है जब वहां की बालिकाएं और महिलाएं अपनी ताकत व जिम्मेदारी को समझें। बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूआत 11 अक्टूबर 2012 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा की गई थी जो एक अहम कदम था। बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए ही इस दिवस को मनाने की शुरूआत की गई थी। कहा कि हमें बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस अवसर पर अभिलाषा सिंह, रोली वर्मा, पूनम रस्तोगी, अपर्णा पांडेय, हरि प्रकाश यादव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

13 hours ago