Categories: Gaziabad

नगर पालिका ने स्वच्छता अभियान पर किया पब्लिक को जागरूक निकाली रैली,स्कूल के बच्चों ने भी लिया भाग

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी नगरपालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के अनतर्गत विशेष जागरूकता रैली निकाली गयी । इस रैली का शुभारंभ लोनी नगरपालिका चैयरमेन रंजीता धामा एवं अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया। रैली बलराम नगर गेट से शुरू हुई जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बैंड-बाजे के साथ प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चे स्वच्छता के प्रति विभिन्न प्रकार के नारे लिखी तख्तियां लेकर रैली मे रहे रैली का समापन खण्ड विकास कार्यालय लोनी मे किया गया। खण्ड विकास कार्यालय में लोनी नगरपालिका द्वारा वार्ड मीटिंग /कार्यशाला स्वच्छ वार्ड प्रतिस्पर्धा 2018 का आयोजन भी किया गया। जिसमे नगरपालिका के समस्त सभासद, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति एवं नगर के सम्मानित संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसके माध्यम से 2018 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के संबंध मे लोनी की साफ -सफाई एवं स्वच्छता को लेकर सुझाव मांगे गये एवं प्रत्येक सभासद एवं प्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी।

इस अवसर पर सभी को संबोधित करते व्वे रंजीता धामा ने कहा कि हम सभी शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी उठानी होगी तभी हमारी लोनी साफ होगी नगरपालिका के साथ सभी को सहयोग करना है जिससे कि लोनी साफ एवं स्वच्छ हो।”मेरा शहर साफ हो इसमे सबका साथ हो” के नारे के साथ सभी लोगों के पोलोथीन का इस्तेमाल नही करनी की अपील की । स्कूली बच्चों को विशेष रूप से संबोधित कर प्रोत्साहित किया और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका चैयरमेन मनोज धामा ने भी अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता हम सभी के सहयोग से होगी एवं रैली मे आये सभी स्कूली छात्रों का एवं विधालय का धन्यवाद करते हुये कहा कि हम सभी को नगरपालिका का सहयोग करना है घर से लेकर बाहर तक “गीला कूडा हरे डस्टबीन मे एवं सूखा कचरा नीले डस्टबिन मे डालना है”

जिससे हमारी लोनी साफ सुन्दर शहर बने। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी, समाजसेवी राजेन्द्र वर्मा, सभासद अमित तोमर, बबलू शर्मा, रोहित भारदुाज, निशा ठाकुर, मनीष ठाकुर, जसमीत गिल,इशिका पाण्डे, विधालय एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी शर्मा, राजकुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि करतार सिंह निठौरा, समाजसेवी अजय गर्ग, बाबू प्रणव, तप्सी बाबू, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतन भाटी, सतबीर चौधरी, विनोद चौधरी, विकास पवार सहित सैकडों की संख्या मे सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

24 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

24 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

24 hours ago