Categories: UPVaranasi

गौशाला निर्माण हेतु किया भूमि पूजन

तब्जील अहमद

कौशाम्बी. सांसद ने ग्राम कादिराबाद में गौशाला निर्माण हेतु किया भूमि पूजन सांसद  विनोद सोनकर,  विधायक मंझनपुर  लाल बहादुर,  विधायक सिराथू  शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने मंगलवार को ब्लॉक मंझनपुर के ग्राम कादिराबाद में गौशाला का निर्माण कराये जाने हेतु भूमि का पूजन किया। इस अवसर पर  सांसद ने कहा कि आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को नुकसान होता है। किसानों की आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद हो रही फसल की गंभीर समस्याओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आवारा एवं बेसहारा पशुओं को रखने हेतु पूरे प्रदेश में गौशालाओं का निर्माण कराये जाने हेतु निर्णय लिया है।

उन्होने कहा है कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में गौशाला का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए बजट भी प्राप्त हो चुका है। उन्होनें यह भी कहा है कि बनाये जाने वाले चरागाहों में केवल आवारा पशुओं को ही रखे जाने की व्यवस्था रहेगी। इस गौशाला में कुल 04 बशुबाड़ा, 9225 वर्गफिट में, 10 हजार वर्गफिट में भूसा गोदाम, 03 चरहियां एवं 10 हजार लीटर क्षमता का पीवीसी वाटर टैंक तथा सोलर वाटर पम्प का निर्माण कराया जायेगा। चरागाहों में केयरटेकर एवं दवाइयों इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी  राकेश कुमार वास्तव, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, उपजिलाधिकारी मंझनपुर  सतीश चन्द्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक राकेश कुमार मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी मंझनपुर  अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

11 hours ago