Categories: BalliaUP

मतदाता जागरूकता फोरम का हुआ उद्घाटन

अंजनी राय

बलिया: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता फोरम लांच किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट डा विश्राम की अध्यक्षता में इसकी लांचिंग हुई। उन्होंने इस फोरम का नोडल कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी वंशरोपन पांडेय को बनाया। साथ ही निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी का भी जरूरत पड़ने पर सहयोग लें। बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान के तहत ही आयोग द्वारा एक वर्षीय कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके प्रथम चरण में इस फोरम का उद्घाटन किया जाना था। इसका प्रमुख उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण रोचक है। इससे मतदाता जागरूकता अभियान को नई दिशा और गति मिलेगी। आश्वस्त किया कि पूरा बेसिक अमला इसके लिए अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर जागरूकता से जुड़ी पेंटिंग, पोस्टर-बैनर की प्रदर्शनी भी लगी थी, जिसका अवलोकन सिटी मजिस्ट्रेट समेत सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया। डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह, कलेक्टर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कौशल उपाध्याय, मंत्री संजय कुमार, अश्विनी तिवारी, मु. मुर्तजा, रामानंद, रविशंकर श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago