Categories: Politics

वर्त्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है – जफर अली नकवी

फारुख हुसैन

बेहजम खीरी। कांग्रेस पार्टी द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कस्बा नीम गांव में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जफर अली नकवी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा अवस्थी पीसीसी सदस्य कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष संजय गोस्वामी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जफर अली नकवी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देश व प्रदेश में अराजकता का माहौल है, कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है। शासन का प्रशासन पर कोई अंकुश नहीं रहा है। जनता परेशान है कांग्रेस  के समय में जो विकास कार्य कराए गए थे, वहीं तक विकास कार्य सीमित है। वहीं कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अति निकट है। आप सभी कार्यकर्ताओं को विजय पताका फहराने के लिए कमर कसनी होगी। कांग्रेस की नीतियां व पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्य जन-जन तक पहुंचाना होगा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार से जनता परेशान हो चुकी है। जो परिवर्तन का मूड बना लिया है। आज देश का युवा बेरोजगार है, भाजपा सरकार खोखले वादों की पार्टी बन गई है। जिसे देश की जनता समझ चुकी है, जिसके चलते भाजपा सरकार से किसान नौजवान व्यापारी त्रस्त है। न इस पार्टी की कोई नीति है न ही नियत है। यह सरकार किसान नौजवान व व्यापारी कि विरोधी सरकार है। पहले नोटबंदी की मार फिर जीएसटी की दोहरी मार पड़ी। नोट बंदी से सबसे ज्यादा लघु एवं मध्यम उद्योगों की हालत खस्ता हुई। वर्तमान में देश बेरोजगारी की गंभीर समस्या से जूझ रहा है।

सम्मेलन युवा नेता कैप्टन मोहनीश अली फारुक अली सिद्दीकी निजामुद्दीन खां पप्पू का रामपाल शाक्य रामू शुक्ला लतीफ आजम पूर्व प्रधान खैरू नेता कमाल अहमद नरेंद्र मिश्रा राम सागर पांडे पवन अवस्थी प्रशांत अवस्थी रवि तिवारी प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमेटी आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में फिर से करना पड़ रहा है विरोध का सामना, प्रदर्शनों का जारी है सिलसिला

मो0 कुमेल डेस्क: इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में एक बार…

1 min ago

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

1 day ago