Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

सड़क की लगने वाली दुकानों का तोडा गया अतिक्रमण

फारुख हुसैन

निघासन-खीरी। एसडीएम केशवनाथ गुप्ता के आदेश पर बाजार गली में सड़क पर लगने वाली दुकानों का अक्रिमण नायब तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागीने हटवाकर बाजार के अंदर खाली पड़ी टीन शेड में लगवाया है। साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी है कि दुबारा दुकानें सड़क किनारे लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।

सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य संगम लाल मिश्र, मनोज वर्मा, अशोक तिवारी आदि ने बताया कि बाजार मोहल्ले समेत गांव प्रीतम पुरवा जाने वाले मार्ग पर दोनों तरफ से साप्ताहिक बाजार के दिन दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे अनहोनी के साथ ही एक भी वाहन उस सड़क से गुजर नहीं सकता है। स्कूली बच्चों आदि को साइकिल ले जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। एसडीएम के आदेश पर सारी दुकानों को हटाकर पूरब तरफ खाली पड़ी टीनसेड के नीचे दुकानें लगाने का आदेश दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago