Categories: MauUP

बेटियों की शिक्षा दीक्षा पर जागरूक सरकार

बापूनन्दन मिश्र

रतनपुरा(मऊ): कन्या भ्रूण हत्या रोकने, सही पालन-पोषण एवं उनकी शिक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ‘योजना के प्रचार-प्रसार मे लगी रीजनल आउटरीच ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उ.प्र.,लखनऊ द्वारा मऊ जनपद के लिए नामित मनोज कुमार पासवान व उनकी टोली ने गीतों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया।विकास खंड रतनपुरा के जमदरा मे आयोजित कार्यक्रम में उन्होने कहा कि बेटियाँ इस सृष्टि की अनमोल एवं अतुलनीय कृति है।इनके जैसा कोई और नहीं बल्कि ये स्वयं हैं।

हमारे भारतीय संस्कृति में जहाँ मातृ शक्ति के रुप ये पूजित हैं वहाँ भ्रूण मे ही इनकी हत्या की सोचना भी पाप है।हमे इनके जन्म,पालन-पोषण एवं अच्छी शिक्षा के ऊपर ध्यान देने की जरुरत है। पी. टी. ऊषा, मेरी काम, पी. वी. सिंधू, साक्षी मलिक, साइना नेहवाल आदि अनेकों ऐसी भारतीय बेटियाँ हैं जिन्होंने कई बार देश का नाम रोशन किया।और विश्व स्तर पर भारत की पहचान बनी हैं।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

18 hours ago