Categories: Mau

मऊ :अवैध शराब कारोबारियों पर कहर बनकर टूटी दोहरीघाट पुलिस, तोड़ी दर्जनों भट्ठियां

अंजनी राय

मऊ : देवारा क्षेत्र में कुटीर उद्योग का रूप पकड़ चुके अवैध शराब कारोबार पर पुलिस कहर बनकर टूट रही है। रविवार को दोहरीघाट पुलिस ने देवारा के बड़कीबारी को निशाने पर लिया। इस दौरान पुलिस की जंबो टीम ने आधा दर्जन धधकती भट्ठियों को बर्बाद किया। इसमें भारी मात्रा में नौशादर, फिटकरी, यूरिया आदि अवैध शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने यहां पर 140 ड्रम में रखे लगभग 25 हजार लीटर लहन को भी नष्ट कर दिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से देवारा के दर्जनों अवैध कारोबारी फरार हो गए।

पुलिस को देवारा के दुर्गम इलाकों में अवैध भट्ठियों के धधकने की सूचना मिल रही थी। रविवार को प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक के नेतृत्व में एसआई पन्नालाल, सिपाही धर्मेंद्र सिंह की टीम ने बड़कीबारी में छापेमारी की। इसमें अगल-बगल छह भट्ठियों पर अवैध शराब पकती हुई मिली। पुलिस ने यहां से भारी तादात में अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित फिटकरी, यूरिया आदि को बरामद करते हुए छह भट्ठियों को तोड़कर बर्बाद किया। साथ ही जमीन के भीतर खोदकर रखे गए लहन आदि को नष्ट किया। इस दौरान गोरखपुर जनपद के जैतपुर बड़हलगंज निवासी रामकिशुन व भुवनेश्वर को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबार चलाने वाले फरार हो गए। पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि क्षेत्र में कहीं भी अगर शराब की भट्ठियां धधकी तो अंजाम बुरा होगा। टीम में विशाल सिंह, देवेश सिंह, संदीप चौरसिया आदि शामिल थे।

aftab farooqui

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago