Categories: AzamgarhUP

आजमगढ़: अंबेडकर प्रतिमा पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे से आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

अंजनी राय

बूढ़नपुर (आजमगढ़) : बाबा भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा को ढंककर कब्जा किए जाने से आक्रोशित ग्रामसभा मदनपट्टी के ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम प्रधान धर्मेद्र कुमार के नेतृत्व में तहसील पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम आशाराम यादव को ज्ञापन सौंपा। मामले की जांच कराकर शीघ्र निस्तारण की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक भूमि पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की गई है। गांव के ही कुछ लोगों ने प्रतिमा पर कूड़ा-करकट डालकर कब्जा कर लिया है और प्रतिमा के पास ही पशुओं को बांधा जाता है। यही नहीं प्रतिमा पर गंदे कपड़े भी डाले जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती मनाने के लिए प्रतिमा की साफ-सफाई व रंगाई-पोताई की जानी है।

जब गंदगी किए जाने का विरोध किया गया तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए भगा दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अतरौलिया थाने को दी तो पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहब का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस बाबत एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराकर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

3 hours ago