Categories: Azamgarh

वाहन से बकरी को लगा धक्का तो मंबढो ने तोड़ी गाड़ी, ड्राइवर की किया बुरी तरह पिटाई

आसिफ रिज़वी

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लिया हिरासत में ।
कस्बे के आजमगढ़ तिराहे पर हुई घटना ।
ड्राइवर ने गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर लगाया जाम

दोहरीघाट  कस्बे के आजमगढ़ तिराहे पर जौनपुर की ओर से आ रही आइटेन चार पहिया वाहन से एक बकरी के बच्चे को धक्का लगने जाने पर कुछ मनबढ उग्र हो गये तथा चार पहिया वाहन को रोककर ड्राइवर को बुरी तरह से मारते पीटते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए पुरी तरह से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया वही मौके पर खड़ी पुलिस मनबढो का हाथ जोड़ती रही जिससे भारी भीड़ जमा हो गयी तथा भारी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स ने एक मनबढ को हिरासत में ले लिया इधर मारपीट से घायल चालक ने अपनी गाड़ी को बीच सड़क पर खड़ी कर जाम लगा दिया तथा न्याय की मांग करने लगा वही हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गाड़ी के उपर धरने पर बैठ गया ।घटना की सुचना मिलने पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार पाठक मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह से समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा गाड़ी थाने में ले आये वही चालक की तहरीर पर तीन मनबढो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो और आरोपियों के छानबीन में जुट गयी ।
शनिवार को आइटेन चार पहिया वाहन लेकर सुशील कुमार यादव पुत्र रामशिरोमणि यादव निवासी खिजीरपुर थाना मडियाहू जनपद जौनपुर अपने गाड़ी मालिक गंगेश निगम को लेकर गोरखपुर जा रहा था दिन में करीब दो बजे जैसे ही जैसे ही दोहरीघाट के आजमगढ़ तिराहे के पास पहुंचा एक बकरी के बच्चे को धक्का लगने गया जिससे मनबढो ने आइटेन गाडी रोककर ड्राइवर को बुरी तरह से मारते पीटते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए गाड़ी के उपर चढ़कर पुरी तरह से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा मौके पर पहुंची पुलिस हाथ जोड़कर मनबढो को रोकने का प्रयास किया लेकिन मनबढ कभी गाड़ी को तोड़ रहे थे कभी ड्राइवर को मारपीट रहे थे

घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंची भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने एक मनबढ कस्बा निवासी अव्वल जाफरी को हिरासत में ले लिया इधर आइटेन का ड्राइवर गाड़ी के ऊपर बीच सड़क अपनी गाड़ी खड़ी कर चक्का जाम कर दिया जिसमें नगरवासियों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए चक्का जाम में शरीक हो गये वहीं थानाध्यक्ष नीरज कुमार पाठक ने बताया कि मुख्यालय पर मिटिंग में भाग लेने जा रहे थे जैसे ही सुचना मिली तुरंत भागते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तथा समझा बुझाकर किसी तरह से चक्का जाम समाप्त कराया तथा क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाने ले आये वही चालक की तहरीर पर अव्वल जाफरी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों के धडपकड़ में जुट गयी थानाध्यक्ष ने घटना की नींदा करते हुए कहा कि पुलिस इन मनबढो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा गुण्डा एक्ट के तहत भी कारवाई होगी ।फोटो

aftab farooqui

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

14 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

16 hours ago