Categories: UP

एसडीएम सिकंदरपुर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाया अभियान

नुरुल होदा खान

सिकन्दरपुर, बलिया। नगर में फुटपाथ पर कब्जा करना अतिक्रमणकारियों को जहां भारी पड़ गया। वहीं उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव ने बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर वालों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जबकि शासन द्वारा बंद कर दिए गए प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

प्रशासन ने नगर पंचायत के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कब्जे हटाए जाने के बाद फुटपाथ पूरी तरह खाली नजर आया। एसडीएम ने दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रही। शनिवार को उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही नगर में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर वालों के दुकानों का औचक निरीक्षण किया वहीं पूरी तरह से बैन लगे पलास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के ऊपर जबरदस्त अभियान चलाया गया।

अतिक्रमण हटवाने के दौरान नाली के बाहर रखी दुकानों को हटवाया गया। इसके बाद फुटपाथ पर कब्जा कर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। फुटपाथ पर काफी समय से कब्जा किए गए अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। नगर में चले अतिक्रमण अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण अभियान की सूचना मिलते ही कुछ दुकानदारों ने पहले ही अपना कब्जा हटा लिया।

इस दौरान तहसीलदार जीतेंद्र सिंह, एसएचओ राम सिंह, लव कुमार चौधरी, भानु पाण्डेय, अशोक कुमार, रणजीत कुमार,प्रतिभा कुमारी,पूजा कुमारी , सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व पुलिस मौजूद रहे। वहीं एसडीएम श्री यादव ने कहा कि अतिक्रमणकारियों के दोबारा कब्जा करने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

हांगकांग और सिंगापूर में बिक्री प्रतिबंधित होने के बाद अब एवरेस्ट और एमडीएच मसालों की गुणवत्ता अमेरिका ने भी जांचने का दिया आदेश

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने वाली एजेंसी FDA (फ़ुड एंड…

2 hours ago

अभी भी सुलग रही मणिपुर में हिंसा की चिंगारी, सीआरपीऍफ़ कैम्प पर हमला, दो जवान शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: मणिपुर में जल रही नफरत की अग्नि ठंडी होने का नाम नही…

3 hours ago

जाने क्या है ‘इतेफादा’ का मायने जिसका प्रयोग इसराइल के खिलाफ हो रहे अमेरिका में प्रदर्शन के दरमियान पोस्टरों पर हो रहा है

शाहीन बनारसी डेस्क: अमेरिका के कुछ जानेमाने विश्वविद्यालयों में पिछले कुछ दिनों से ग़ज़ा को…

23 hours ago