Categories: International

पाकिस्तान, चमन में धमाका, जमीअत-ए-ओलमाए इस्लाम के वरिष्ठ नेता हताहत

आफताब फारुकी

पाकिस्तान के ब्लोचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र चमन में बम धमाके में जमीअते ओलमाए इस्लाम (एफ़) के डिप्टी सेक्रेटरी मौलवी हनीफ़ मारे गये। पुलिस प्रमुख यासिर दश्ती ने जेयूआई नेता के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि बम धमाके में जेयूआई नेता और 12 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोग हताहत और 9 से अधिक घायल हुए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि धमाका चमन के क्षेत्र ताज रोड पर हुआ जिसकी वजह से वहां मौजूद गाड़ी में भी आग लग गयी। पुलिस का कहना था कि धमाका मोटर साइकिल में आईईडी द्वारा किया गया जिसे सड़क के किनारे की खड़ा किया गया था। पुलिस का कहना है कि धमाके में मौलवी हनीफ़ को ही निशाना बनाया गया।

 

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

6 hours ago