Categories: UP

सड़क के किनारे मिले शव की हुई पहचान, एड्स से पीड़ित था मृतक

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज तिराहे स्थित रोडवेज बस डिपो के पश्चिमी गेट के सामने सोमवार की भोर मिले अज्ञात शव की पहचान कर ली गई है। क्षेत्र के रामापुर गांव से आए परिजनों ने मृतक के झोले में रखे कपड़ों सहित उसके शव को देखकर माता प्रसाद उर्फ नेपाली के रूप में पहचान की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्ञानपुर क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी सोभनाथ का 35 वर्षीय पुत्र माता प्रसाद उर्फ नेपाली की शादी सुरियावां थाना क्षेत्र के घोरहां (महजूदा) गांव निवासी लालमणि के पुत्री रिंकू देवी के साथ हुई थी। इस बीच घर में पत्नी को छोड़कर वह कमाई के लिए गुजरात चला गया था। जहां किसी कारणवश एड्स बीमारी से संक्रमित होकर घर वापस लौट कर जिला चिकित्सालय में उपचार कराना शुरू किया।

बताया जाता है कि मृतक को 2 साल  की पुत्री भी है। पिता के अनुसार 3 दिन पूर्व वह ज्ञानपुर इलाज कराने के लिए कहकर घर से निकला और अपनी ससुराल चला गया था । कयास लगाया जाता है कि अपने साथ झोलें में कुछ कपड़े रखकर वह ससुराल से वापस घर लौट रहा था। कि बीती रात रास्ते में ज्ञानपुर रोडवेज फाटक के पास पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

18 hours ago