Categories: Crime

लूट की घटना का हुआ सफल खुलासा, लूट की रकम और अवैध असलहो सहित 5 लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. एक बार फिर लखीमपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक पूनम खीरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस  में डकैती की घटनाओं का खुलासा किया है। दरअसल बीते दिनों थाना फूलबेहड़ पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा लूट की घटना सफलतापूर्वक अनावरण व 5 शातिर लुटेरे किए गए। गिरफ्तार लूट के 36000 रुपए व एक बैग व दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस , एक अवैध चाकू, एक मोटरसाइकिल इन लुटेरों के हाथ से थाना फूलबेहड़ पुलिस को बरामद हुआ।

आज थाना फूलबेहड़ पुलिस क्राइम ब्रांच समस्त टीम के द्वारा लूट की घटना अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे लगे जिनके नाम क्रमशः वकील पुत्र मुन्ना पठान निवासी ग्राम अग्गरखुर्द थाना फूलबेहड़ जिला खीरी, पप्पू पुत्र खलील निवासी सुंदर बल थाना फूलबेहड़ जिला खीरी, पिंकू उर्फ पवन पुत्र हरिराम निषाद निवासी अलीगंज थाना गोला जिला खीरी, कयूम पुत्र मटरु निवासी अग्गरखुर्द थाना फूलबेहड़ जिला खीरी, एवं इरफान पुत्र खलील निवासी सुंदरवल थाना फूलबेहड़ जिला खीरी है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि इनको बृहस्पतिवार की रात्रि में लखीमपुर पलिया रोड से गिरफ्तार किया गए है। इनके कब्जे से लूट का भारी मात्रा में रुपए बा अवैध असलहा अवैध चाकू अवैध मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

घटना की अनावरण मैं शामिल पुलिस टीम के उत्साहवर्धन है पुलिस अधीक्षक पूनम के द्वारा 5000 के पुरस्कार की घोषणा की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 28/11/19 को भारत फाइनेंस इन्क्लूज़ लिमिटेड इन्डसैड बैंक के कलेक्शन एजेंट से 68673/- रुपए व बैग आदि लूट किया गया था। जिस संबंध में थाना फूलबेहड़ पर लूट का मुकदमा पंजीकृत हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर लूट गोवध यदि के अनेक अभियोग पंजीकृत हैं।

pnn24.in

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

2 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

3 hours ago