Categories: AccidentUP

लाखों प्रयास के बाद भी नहीं बन पाई पुलिया,थारू युवक नाले में डूबा

फारुख हुसैन

गौरीफंटा भारत नेपाल सीमा पर स्थित चंदन चौकी से दुधवा जाने वाले मार्ग पर स्थित पोगरा नाले में एक थारू युवक के डूबने से परिवार ही नहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके के गोताखोरों को बुलाकर ट्रैक्टर के ट्यूब के माध्यम से उसकी खोज कराई ,कड़ी मशक्कत के बाद भी युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया है।

आस पास के ग्रामीणों का कहना था कि गत वर्ष भी चंदन चौकी मेले के समय इसी नाले में 5 बच्चों की डूबकर मौत हो गई थी लेकिन प्रशासन ने इस नाले पर पुलिया नहीं बनवाई। पुलिया ना बनने के कारण युवक नाले में गिर गया है।

परिवार वालों ने सुरमा निवासी अतुल राना पुत्र खुशीराम राना की नाले में डूबकर मौत की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। परिवार वालों का भी कहना है कि कल शाम से ही अतुल घर से लापता है। मौके पर चंदन चौकी के प्रधान सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ भी मौजूद रही।लेकिन काफी कड़ी मशक्कत के बाद भी डेड बॉडी न मिलने से लोगों में मायूसी देखने को मिली।

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

2 days ago