Categories: National

यूपी के सीएम योगी ने दिल्ली में 4 दिन में 12 रैलियां किया था, जाने इन सभी सीटों पर बीजेपी का कैसा रहा प्रदर्शन

तारिक़ खान

दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल कर केजरीवाल सरकार सत्ता में वापसी कर ली है। बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में खूब जोर लगाया, लेकिन नतीजे उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं आए। बीजेपी ने अपने हर बड़े नेता को चुनाव प्रचार के लिए उतारा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने 1 फरवरी से 4 फरवरी के बीच दिल्ली में कुल 12 रैलियां कीं। आइए जानते हैं उन सभी सीटों पर बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहा है:

करावल नगर
इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को जीत मिली है। आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक दूसरे स्थान पर रहे।

आदर्श नगर
आदर्श नगर से आप के पवन शर्मा जीत गए, जबकि बीजेपी के राजकुमार भाटिया हार गए। हालांकि यहां करीबी मुकाबला रहा।

नरेला
इस सीट से आप के शरद कुमार जीत गए, जबकि बीजेपी के नील दमन खत्री हार गए।

रोहिणी
रोहिणी से बीजेपी के विजेंदर कुमार जीत गई, जबकि आम आदमी पार्टी के राजेश नामा बंशीवाला दूसरे नंबर पर रहे।

बदरपुर
इस विधानसभा सीट से AAP के राम सिंह नेताजी बीजेपी के राम सिंह बिधूड़ी से जीत गए हैं।

तुगलकाबाद
यहां से भी आप के सहीराम जीत गए हैं, जबकि बीजेपी की विक्रम बिधूड़ी हार गए।

विकासपुरी
इस विधानसभा सीट से आप के महेंद्र यादव जीत गए हैं। बीजेपी के संजय सिंह दूसरे नंबर पर रहे।

उत्तम नगर
इस सीट से AAP से नरेश बाल्यान जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के कृष्ण गहलोत हार गए हैं।

द्वारका
यहां से आप के विनय मिश्रा बीजेपी के प्रद्युमन राजपूत से जीत गए हैं।

महरौली
महरौली विधानसभा सीट से आप के नरेश यादव जीत गए हैं, जबकि बीजेपी की कुसुम खत्री हार गई हैं।

किरारी
इस सीट से भी आप के रितुराज गोविंद जीत गए हैं, जबकि बीजेपी के अनिल झा दूसरे स्थान पर रहे हैं।

पटपड़गंज
इस सीट से आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया की जीत हुई है। हालांकि बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी।

नतीजों से देखा जाए तो योगी ने जिन 12 जगह रैली की वहां सिर्फ 2 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी ने अपने भाषणों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खूब निशाना बनाया। योगी के भाषणों में पाकिस्तान, शाहीन बाग, बिरयानी आदि का जिक्र ज्यादा रहा।

aftab farooqui

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

24 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

24 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

1 day ago