Categories: Mau

पोखरी में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत

 सुशील कुमार अंचल/ मनोज

मऊ जनपद के घोसी कोतवाली के अंतर्गत ग्राम- बीज पूरा( मिर्जा जमालपुर) का निवासी समरजीत उर्फ गोलू था।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले बीजपूरा के निवासियों को खोना पड़ा एक लाल।
सभी ग्रामवासी लॉकडाउन को न समझते हुए ग्राम सभा की पोखरी में मछली मारने लगे। जिसमें समरजीत और उसके पिता भी मछली मार रहे थे। मछली मारते वक्त समरजीत पुत्र पारस प्रजापति उम्र 14 वर्ष पोखरी में डूब गया। जिसमें समरजीत की मौके पर मौत हो गई । शनिवार दिन में ही 12:30 बजे सबको पता चला तो पूरे गांव में मातम छा गया। ग्राम प्रधान को पता चलते ही मौके पर पहुंचे तथा घोसी कोतवाली के प्रशासन भी आई और पंचनामा बनवाया गया। पारस किसी को दोषी न ठहराते हुए अपने बेटे समरजीत का किया अंतिम संस्कार।

aftab farooqui

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

3 hours ago