Categories: Crime

उत्तर प्रदेश के टॉप – 10 अपराधी आजमगढ़ के कुंटू सिंह की बढ़ी मुश्किलें, एक करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

संजय ठाकुर

आजमगढ़. यूपी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल आजमगढ़ के ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के आर्थिक स्रोत पर पुलिस व प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर कुंटू सिंह की लगभग एक करोड़ (99,39,600 रुपये) की संपत्ति कुर्क की गई। एसडीएम सगड़ी को इसका प्रशासक नियुक्त किया गया। कुर्क की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। डीएम ने संपत्ति कुर्क करने का आदेश एक पखवारे पहले ही दिया था। अमर उजाला ने इसका खुलासा भी किया था।

कुंटू सिंह के गिरोह नंबर डी-11 में कुंटू के अलावा आठ अन्य सदस्य है। यह गैंग पूरे पूर्वांचल में सक्रिय है। कुंटू गैंग के सदस्यों के अलावा अन्य अपराधियों से भी गठजोड़ कर अपराध को अंजाम देता है। जेल के अंदर से ही गैंग का संचालन करते हुए उसने नामी बेनामी काफी संपत्ति अर्जित कर ली है।

डीएम के निर्देश पर कुंटू सिंह के अलावा उसकी पत्नी, भाभी, दो भतीजों के नाम खर्रा रास्तीपुर में 21 बीघा जमीन मंगलवार को कुर्क की गई। इसमें कुंटू सिंह के नाम पर .753 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 16,56,600 रुपये, पत्नी वंदना सिंह के नाम 1.506 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 33,13,200 रुपये, भाभी किरन सिंह के नाम 1.757 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 38,65,400 रुपये, भतीजे अभिषेक सिंह के नाम .251 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 5,52,200 रुपये व दूसरे भतीजे कुलदीप के नाम .251 हेक्टेयर अनुमानित कीमत 5,52,200 रुपये शामिल है। कुर्क की गई 21 बीघा जमीन का कुल मूल्य 99,39,600 रुपये है।

pnn24.in

Recent Posts

जाने आखिर ‘वडा पाव गर्ल’ के गिरफ़्तारी का वायरल वीडियो कितना है सच, जाने क्या है पूरा मामला

शफी उस्मानी डेस्क:  'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित एक बार…

16 hours ago

गज़ा में युद्ध विराम और बंधको की रिहाई हेतु मिस्र में शुरू हुआ शांति वार्ता का एक और दौर, हमास के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

अनुराग पाण्डेय डेस्क: ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के…

16 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: भारतीय वायु सेना के काफिले पर जम्मू कश्मीर के पूछ में हमला

आदिल अहमद डेस्क: भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर…

18 hours ago