नहरोसा गांव में बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को एसएसबी व पुलिस के जवानों ने रेसक्यू कर बचाई कई जान जान
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। बीते दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद उत्तराखंड के बनबसा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद नदियां उफान पर है जिसको लेकर लखीमपुर खीरी के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। सैकड़ों एकड़ फसल भी पानी में जल मग्न हो चुकी है। वहीं अचानक आई इस बाढ़ से जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर के पास नहरोसा गांव में कई ग्रामीण फस गए।
जानकारी मिलने पर इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 39वी वाहिनी के कमांडेंट मुन्ना सिंह के निर्देश पर एसएसबी के जवानों ने स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा रेस्क्यू कर ब-मुश्किल बाढ़ में फंसे ग्रामीण जलाल खान पुत्र शेरखान, नसीमुद्दीन पुत्र नरवर आलम, अकरम पुत्र जलालुद्दीन, असजाद पुत्र जलालुद्दीन को बचाया जिन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। एसएसबी और पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में चर्चा है और लोग तारीफों के पुल बाँध रहे है।