Varanasi

लापरवाह वाराणसी विकास प्राधिकरण, या फिर बंद कर रखा है अवैध निर्माण हेतु आँखे, चेतगंज वार्ड के सराय गोवर्धन की सकरी गली में जारी है अवैध निर्माण, न खाता न बही, बिल्डर ने कह दिया बस वही सही ?

शाहीन बनारसी/करन कुमार

वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दोहन के द्वारा अक्सर इस बात का दावा किया जाता है कि निष्पक्ष और पूरी तरफ लीगल निर्माण कार्य ही होता है। मगर ज़मीनी हकीकत ये है कि उनके अधिनस्त ही उनको मिस गाइड किया करते है। इसके कई उदाहरण शहर में देखने को मिलते है। दावो के इतर ज़मीनी स्तर पर सभी दावे फेल ही दिखाई देते है।

ताज़ा मामला वाराणसी के चेतगंज वार्ड स्थित सरायगोवर्धन का है। भवन संख्या 4/192 के जुज़ हिस्सा जिसके लिए दीवारों पर लिखा हुआ है कि भवन विवादित है और मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इस दिवार पर लिखे नजीर पर अदालत का केस नम्बर 1129 लिखा हुआ है। नीचे एक लाइन और भी लिखी हुई है जिसको चुने से पोत कर मिटा दिया गया है। सकरी सी गली में इस ज़मीन के एक बड़े हिस्से पर अवैध निर्माण जारी है।

दिवार पर लिखा है कि यह ज़मीन विवादित है और अदालत में मुकदमा चल रहा है

पिछले एक माह से अधिक समय से चल रहे इस अवैध निर्माण पर प्राधिकरण के स्थानीय अधिकारियो और कर्मचारियों की नज़र नही पड़ी हो ऐसा हो नही सकता है। मगर प्राधिकरण के कर्मचारियों की आँखों पर या तो नियम न देखने के लिए बिल्डर ने पट्टी बाँध रखा है। या फिर शायद सियासत में बड़ी पकड़ रखने वाले एक नए नए उभरे इस भवन के कथित एग्रीमेंट में 35 फीसद के कथित पार्टनर ने अपनी सियासत में पकड़ की पट्टी बाँध दिया है।

एक गरीब अगर अपनी कुटिया में दो रंदे ईंट भी लगाना चाहता है तो यही वाराणसी विकास प्राधिकरण के कर्मचारी उसको नियमो की पूरी फेहरिश्त थमा देते है और फिर वही सियासत में ऊँची पैठ रखने वाले और प्रधानमन्त्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बताये रस्ते पर चलने का दम्भ भरने वाले सियासतदानों द्वारा उस गरीब को भी नियम का बड़ा बड़ा पाठ पढ़ा दिया जाता है। मगर यहाँ करोड़ से ऊपर की ज़मीन पर निर्माणाधीन करोड़ के लगभग का प्रोजेक्ट चलता है तो शायद संरक्षण हर तरफ से मिल जाता है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी ईशा दोहन के द्वारा लाख प्रयास किया जा रहा है कि निर्माण वैध रहे, नियमो का पालन हो। मगर ज़मीनी स्तर पर ये सभी प्रयास और दावो को यह चेतगंज वार्ड की सकरी गली में होता अवैध निर्माण मुह चिढाता दिखाई दे रहा है। मालूम नही जेई साहब इस खबर के बाद भी जागेगे अथवा नही, प्राधिकरण के जोनल जो सरकार द्वारा दिला सीयुजी नम्बर नही उठाते है इस अवैध निर्माण का रुख करेगे अथवा नही। क्योकि सूत्र बताते है कि इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए सत्तानशी कुवतो की पैरवी को भी नज़रअंदाज़ करना होगा।

हमने इस सम्बन्ध में वाराणसी विकास प्राधिकरण के स्थानीय जेई से लेकर सचिव स्तर तक बात करने का प्रयास किया। मगर सचिव साहब ने एक बार में ही फोन काट दिया। शायद किसी बैठक में व्यस्त हो। और जेई और जोनल साहब सीयुजी नम्बर उठाते ही नही है। फिर इस मामले में बयान किस अधिकारी से ले ये हमारे भी समझ में नही आ रहा है। तो बिना बयान के ही खबर लिख देते है। वैसे देखने वाली बात ये होगी कि क्या प्राधिकरण इस पर कोई एक्शन लेता है अथवा नही। जुड़े रहे हमारे साथ क्योकि इस बार हम आपको ये बतायेगे कि कथित रूप से खुद को सत्ता का करीबी बताने वाला बिल्डर इस मामले को ठन्डे बस्ते में डलवा देता है अथवा नियम की जीत होती है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

2 hours ago