Accident

टायर फटने से हुआ हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी, कई घायल

आदिल अहमद(इनपुट-साहिल खान)

आगरा: आज शुक्रवार की सुबह टायर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ। आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस टायर फटने से गड्ढे में पलट गई। आगरा-जयपुर हाईवे पर तेरह मोरी बांध के समीप हुए हादसे में छह से अधिक सवारियां घायल हो गईं। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

मिली जानकारी के अनुसार धौलपुर से राजस्थान रोडवेज की अनुबंधित बस करीब 26 सवारियों को लेकर शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे आगरा होते हुए जयपुर जा रही थी। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर तेरह मोरी बांध के समीप बस का टायर फट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बस चालक विजय कुमार ने बताया कि यह अनुबंधित बस थी। बस के टायरों से रबर पूरी तरह से खत्म हो चुकी थी। टायरों में तार दिख रहे थे।

Banarasi

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

1 day ago