Varanasi

काम मैं अपने काबिलियत से करता हूँ, मुझे हिन्दू ह्रदय सम्राट कहलवाने की इच्छा नही, और न ही हिंदुत्व मेरे लिए एटीएम कार्ड है: एड0 शिवम गौड़

शाहीन बनारसी

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में वादी पक्ष के अधिवक्ताओं और पक्षकारो के बीच आपसी वाद विवाद का दौर चल रहा है। कभी किसी का कोई बयान आता है तो कभी किसी का कोई बयान। खास तौर पर ये बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप का दौर उस समय से शुरू हो गया था जब सर्वे कमीशन की रिपोर्ट के साथ हुई वीडियोग्राफी वायरल हो गई थी। जिसके बाद अदालत ने भी काफी सख्त रुख अख्तियार किया था।

इस सर्वे कमीशन की विडियोग्राफी वायरल होने के बाद से वादी पक्ष के पैरोकार जीतेन्द्र सिंह विसेन ने पत्र लिख कर घटना की सीबीआई जाँच हेतु मांग किया गया। वही अधिवक्ता विष्णु जैन और हरिशंकर जैन की पार्टी से भी जीतेन्द्र सिंह विसेन ने इस्तीफा दे दिया। एक दुसरे के ऊपर लग रहे आरोप प्रत्यारोप के दरमियान सबसे शांत वादिनी पक्ष के अधिवक्ता शिवम गौण है।

हमारी इस सम्बन्ध में अधिवक्ता शिवम गौण से बात हुई तो उन्होंने सपाट भाषा में कहा कि “देखिये मुझे हिन्दू ह्रदय सम्राट कहलवाने की न तो इच्छा है और न ही हिदुत्व मेरे लिए एक एटीएम कार्ड है। मैं एक प्रोफेशनली करेक्ट वकील बनकर रहने में ज्यादा खुश हूँ। मैं अपने सभी केस पुरे मन से लड़ता हु और इस केस को भी मैंने मन से और मेरिट के साथ लड़ा है।”

आगे बात करते हुवे उन्होंने कहा कि “4 अप्रैल से लेकर 6 अप्रैल की कुल साढ़े चार घंटे की बहस के बाद ज्ञानवापी कमीशन की वीडियोग्राफी, पुलिस सुरक्षा के आदेश हों या फिर 9 मई से 11 मई तक चली घंटो की बहस के बाद तहखाने खुलवाने और ताले तुड़वाने के आदेश हो या ऑर्डर 7 रूल 11 पर मुकदमे की maintainability के लिए 361 पन्नो के साथ घंटो तक हुई बहस हो सब मैरिट पर ही मैंने किया है। मेरे लिए बस यही खुशी की बात है। मैं इसमें ही खुश हूँ कि लोग मुझे प्रोफेशनली करेक्ट वकील के तौर पर जाने। न मुझको इच्छा हिन्दू ह्रदय सम्राट कहलवाने की है और न ही हिंदुत्व को मैं अपना एटीएम कार्ड बनाना चाहता हूँ।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

21 hours ago

रफाह पर हमले के मामले में इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री ने नेतन्याहू को दिया चेतावनी, कहा ‘अब युद्ध रोकना होगा’

आदिल अहमद डेस्क: रफाह पर इसराइली हमले को लेकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट…

21 hours ago

कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी जबकि भूपेश बघेल को रायबरेली का प्रवेक्षक नियुक्त किया

अनुराग पाण्डेय डेस्क: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने…

21 hours ago