Accident

बाराबंकी: जर्जर दीवार ढहने से तीन की हुई मौत, चार गंभीर रूप से घायल

तौसीफ अहमद

बाराबंकी: जर्जर दीवार ढहने से उसके नीचे दबकर दो बच्चो समेत तीन की मौत हो गई जबकि हादसे में चार लोग घायल हुए है। घटना बाराबंकी जिले में सुबेहा व देवा थाना क्षेत्र का है। इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के भभूतगढ़ी मजरे मंगौवा निवासी बुधवार बृहस्पतिवार की रात अपने बच्चों के साथ छप्पर के नीचे सोए थे। सुबह देखा कि जिस दीवार पर छत पर रखा था वह भरभरा कर गिर पड़ी है। आनन-फानन ग्रामीणों के सहयोग से मलबा हटाया गया, मगर तब तक नैना (4) की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल रवि(6) को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया मगर उसकी भी मौत हो गई।

इससे पहले बृहस्पतिवार की देर रात देवा थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, धरमपुर मजरे मोहनपुर गांव निवासी प्रताप बली रावत की बेहटा चक के बैरागीपुर निवासी साविता(30) और लखनऊ के बख्शी का तालाब निवासी गायत्री(25) भैया दूज के मौके पर अपने मायके धरमपुर आई थी। रात करीब नौ बजे कच्ची ईंटों से बनी दीवार अचानक गिर गई।

दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे सभी लोग दब गए। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल सविता को लखनऊ रेफर किया गया मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि राम प्रवेश, गायत्री, अर्जुन और एक अन्य घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

Banarasi

Recent Posts

अन्धविश्वास या फिर जेहालत की इन्तेहा: भुत प्रेत उतारने के लिए चाची ने चढ़ाया दो भतीजो की बलि और लाश के पास लिखा ‘अब मिली आत्मा को शांति

एच0 भाटिया डेस्क: मुजफ्फरनगर में अंधविश्वास के चलते दो बच्चों की बलि चढ़ाने का मामला…

14 hours ago

ब्रिटेन के पीएम का एलान ‘4 जुलाई को होंगे आम चुनाव’, जाने क्या है नियम

प्रमोद कुमार डेस्क: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने घोषणा की है कि देश में…

14 hours ago

पीएम मोदी के गज़ा में बमबारी रुकवाने वाले बयान पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा ‘मुझे बयान के बारे में पता है, नो कमेन्ट’

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिकी विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर टिप्पणी करने…

17 hours ago