Ballia

बलिया: भीषण गर्मी पड़ने से बीते तीन दिनों में 54 लोगों की हुई मौत

बापुनंदन मिश्रा

डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण गर्मी पड़ने से बीते तीन दिनों में 54 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 400 से ज़्यादा मरीज़ों को ज़िला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह जानकारी बलिया ज़िला अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अध्यक्ष डॉ0 एस0 के0 यादव ने दी है। 15 से 17 जून के बीच बुखार, सांस फूलने जैसी वजहों से मरीज़ तेज़ी से अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार 15 जून को 23, 16 जून को 20 और 17 जून को 11 लोगों की मौत हुई है। ज़िले में बढ़ती मौतों को देखते हुए आज़मगढ़ मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ0 बी0पी0 तिवारी ने डॉक्टरों की एक टीम को लखनऊ से बुलाया है।

उनका कहना है कि लखनऊ की टीम ही आकर मौतों की वजह का पता करेगी कि क्यों इतनी तेज़ी से लोगों की मौत हुई है। वहीं ज़िला अस्पताल में आने वाले मरीज़ों की संख्या भी तेज़ी से बढ़ी है। लोग अपने मरीज़ों को कंधे पर उठाकर इमरजेंसी तक ले जा रहे हैं, क्योंकि अस्पताल में पर्याप्त स्ट्रेचर की सुविधा नहीं है।

Banarasi

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

5 hours ago