International

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलांग लिखने वाले मनोज मुन्तशिर को सताया खुद की सुरक्षा का डर, मांगी पुलिस से मदद तो मुंबई पुलिस ने उपलब्ध करवाया सुरक्षा

शिखा प्रियदर्शिनी

डेस्क: मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष में संवाद लिखने वाले मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराई है। मुंतशिर को फिल्म के संवाद से सम्बन्धित विवाद के बाद खुद के सुरक्षा का खतरा महसूस हुआ था। जिसके बाद उन्होंने फिल्म को लेकर हो रहे विवाद में अपनी जान पर ख़तरा बताया था।

समाचार एजेंसी पीटीआई से एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमें मनोज शुक्ला से सुरक्षा के लिए आवेदन मिला था, जिसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है।’ मुंबई पुलिस के अनुसार मनोज के घर और ऑफ़िस दोनों के पास पुलिस ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है। बताते चले कि फिल्म आदिपुरुष पिछले हफ़्ते रिलीज़ होने के बाद से ही विवादों में है। फिल्म के कई डायलॉग्स को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। देशभर में फिल्म को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं।

वही करणी सेना ने भी फिल्म को लेकर नाराजगी जताया है। लोगों की ज़बरदस्त नाराज़गी को देखते हुए रविवार को फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने घोषणा की थी कि फिल्म के कुछ डायलॉग बदले जाएंगे। हालांकि विवाद के बावजूद फिल्म 340 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और एक सफल फिल्म के तौर पर इसको कारोबारी नज़रिए से देखा जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

15 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

16 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

16 hours ago