Others States

उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंचे सीएम धामी ने बताया कि क्यों 57 मीटर तक की ड्रिलिंग है अहम

फारुख हुसैन

डेस्क: मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल पहुँचे। सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि “52 मीटर तक ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है और 57 मीटर पर ब्रेकथ्रू मिल सकता है।” उन्होंने बताया, “कल से मैन्युअल ड्रिलिंग जारी है।”

बताते चले 41 मजदूर टनल में 17 दिनों से फंसे हुए हैं। 17 दिनों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल है। उत्तरकाशी टनल में सोमवार शाम से मैन्यूअल ड्रिलिंग शुरू हो चुकी है। मैन्यूअल ड्रिलिंग के लिए दिल्ली से एक्सपर्ट लोग बुलाये गये हैं। यह कुल 12 लोगों की टीम है जो रैट माइनिंग तकनीक पर काम करती है।

दिल्ली से आयी इस टीम के सदस्य कुदाल जैसे औज़ारों के ज़रिए खुदाई का काम कर रहे हैं। जब सोमवार को इस टीम ने काम शुरू किया था तो 12 मीटर का मलबा था, आज, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक टीम ने छह मीटर तक मलबा बाहर निकाल दिया है। इस 12 सदस्यीय टीम का नेतृत्व वक़ील हसन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम कैसे काम कर रही है।

उन्होंने बताया, “800 एमएम डायमीटर के पाइप में दो लोग अंदर जाकर अपने हाथों से खोदकर मलबा बाहर भेजते हैं। दो लड़के अपने हाथों से मलबा हटाने का काम करते हैं, जिसके बाद उस मलबे को बाहर हाथ से बनाई गाड़ी से हटाया जाता है।”

उन्होंने बताया, “वह अब तक 12 में से 6 मीटर तक मलबा बाहर निकाल चुके हैं। अब बचा हुआ क़रीब 6 मीटर मलबा हटाया जाना बाक़ि है।” उन्होंने बताया कि अगर कोई अड़चन सामने नहीं आयी तो आज शाम तक सारा मलबा बाहर निकाल दिया जाएगा।

Banarasi

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

16 hours ago