National

फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने एलन मस्क ने कसा तंज़

आदिल अहमद

डेस्क: सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया वेबसाइट फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने पर तंज़ कसा है। भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में मेटा के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए हैं। इसके बाद से एक्स पर इंस्टाग्राम डाउन, फ़ेसबुक डाउन और मेटा आदि ट्रेंड कर रहे हैं।

इस बारे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। लेकिन इसी बीच मेटा की प्रतिद्वंद्वी कंपनी एक्स के मालिक एलन मस्क की ओर से तंज़ कसने वाला ट्वीट किया गया है। एलन मस्क ने लिखा है ‘अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो वो इसलिए है क्योंकि हमारे सर्वर काम कर रहे हैं।’

एक्स के ऑफ़िशियल अकाउंट की ओर से भी एक ट्वीट में लिखा गया है कि ‘हम जानते हैं कि आप यहां क्यों हैं।’ इस मामले में मेटा के प्रवक्ता की ओर से बताया गया है कि मेटा इस समस्या के निदान के लिए काम कर रही है। फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद इंटरनेट यूज़र्स इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए एक्स का रुख़ कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

9 hours ago