International

दो महीनो पहले केरल से खेती करने के लिए इजराइल गया था युवक, हवाई हमले में हुई मौत, दो अन्य भारतीय हुवे घायल

मो0 कुमेल

डेस्क: सोमवार, 4 मार्च को उत्तरी इजरायल के एक खेत में हुए मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हुए हैं। इजरायल ने आरोप लगाया है कि यह हमला हिज्बुल्ला ने किया है। हमले में मारे गए भारतीय निबिन मैक्सवेल (31) केरल के रहने वाले है। इसके अलावा केरल के दो अन्य युवक भी घायल हुवे है।

मृतक निबिन के पिता एंटनी मैक्सवेल को निबिन ने कुछ हफ्ते पहले ही पास में एक और हवाई हमले की सूचना दी थी। एंटनी का परिवार केरल के कोल्लम नगर निगम के कैकुलंगरा में रहता है। जानकारी के मुताबिक, भारत लाए जाने से पहले निबिन का शव बुधवार, 6 मार्च को इजरायल की राजधानी तेल अवीव ले जाया जाएगा।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिता एंटनी ने बताया कि, ‘दो हफ्ते पहले, निबिन ने हमें उनके खेत के पास हवाई हमले के बारे में बताया था। तब मैंने उसे दूसरी जगह चले जाने की सलाह दी थी। लेकिन वहां कोई और समस्या नहीं थी, इसलिए वह उसी खेत में काम करता रहा। इजरायल के उस हिस्से में हमलों के बारे में सुनने के बाद हम अक्सर संपर्क में रहते थे।’

निबिन के अलावा केरल के दो अन्य लोग जोसेफ और पॉल मेल्विन भी मिसाइल हमले में घायल हो गए हैं। एक्सप्रेस के मुताबिक, एंटनी ने बताया कि घटना 4 मार्च की दोपहर की है। उन्होंने कहा कि, ‘इजरायल में काम करने वाला मेरे सबसे बड़े बेटे निविन ने मुझे बताया कि निबिन एक मिसाइल हमले में घायल हो गया था, बाद में उसने बाताया कि निबिन की मौत हो गई है।’

एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, निबिन इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर था जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में एक मेनपावर सप्लाय कंपनी के साथ काम करता था। निबिन ने दिसंबर में ही इजरायल जाने के लिए नौकरी छोड़ी थी जब इजरायल ने भारतीयों के लिए कृषि वीजा खोला था। वह दो महीने पहले ही इजरायल गया था। निबिन के परिवार में उनकी प्रेगनेंट वाइफ हैं और एक पांच साल का बच्चा है।

उसके पिता एंटोनी ने कहा है कि ‘निबिन के बहनोई ने ही उसे नौकरी दिलाने में मदद की थी, वो इजरायल में काम करते हैं। निबिन के इजरायल जाने के एक हफ्ते बाद, उसका भाई निविन भी उसके पीछे चला गया। वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था।’

pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: साजिद ने पहले पढ़ी मस्जिद में नमाज़, फिर बाहर निकल कर अपनी लाइसेंसी गन से मार लिया खुद को गोली

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कंकड़ वीर मस्जिद के बाहर एक…

2 hours ago

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

18 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

19 hours ago