विश्व शांति के अग्रदूत हैं राष्ट्रपिता: मेराजुद्दीन
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी विश्वशांति के अमर अग्रदूत है जिसकी मिशाल विश्व के हर देश मंे उनकी सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलकर विश्वशांति के उपायों पर गंभीर विमर्श हो रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी शहीद दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आज भले ही बापू हमारे बीच नहीं है उनकी नीतियों और उपदेशों ने भारत ही नहीं विश्व के जनमानस में अमर कर दिया है।
राष्ट्रपिता मोहनदास करमचन्द गांधी की 59वीं पुण्य तिथि शहीद दिवस के रूप में जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सै0 मेराजुद्दीन किछौछवी की अध्यक्षता एवं प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्रा के संचालन में मनायी गयी। समस्त कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता के चित्र पर पुष्प धूप माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया एवं गोष्ठी की प्रमुख रूप से उत्तर-प्रदेश कांग्रेस सचिव रामकुमार पाल, मोहम्मद अनीस खां, डा0 नंदलाल चैधरी, डा0 विजय शंकर तिवारी, द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, रामजनम दूवे, संजय तिवारी, विद्याधर शुक्ला, आलोक पाठक, गुलाम रसूल छोटू, आशाराम यादव, आनंद अमृतराज वर्मा, नरेन्द्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।