Categories: Crime

कलश यात्रा निकालकर किया गया भ्रमण

अनंत कुशवाहा 

अम्बेडकरनगर। शिव मंदिर थनुवापुर में 101 महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकालकर नौ गांव का भ्रमण किया गया। शिव मंदिर पर श्रीमद् भागवत एवं सत्संग का सात दिवसीय आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया गया है जिसमें वृंदावन से आए वैष्णो जी महाराज के द्वारा सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा लेकर के थनुवापुर, हजियापुर, ऐनवा, लक्ष्मणपुर, छोटा ऐनवा, कुसलापुर, मथुरापुर, मिर्जापुर, जयसिंहपुर का भ्रमण किया गया। महिलाओं में पूर्व ग्राम प्रधान गेंदा देवी, उषा वर्मा, सीता देवी, चमेला देवी, सुदामा, इंद्रावती, प्रमिला, मोनिका, कृष्णावती, सुदामा देवी, शारदा, दुर्गेश, नंदिनी, संतोष कुमारी आदि रहे। पुरुषों में महादेव मौर्या, सुनील यादव, अजय मौर्या, प्रमोद, राम बहाल, राम सरन, राम मगन, अनंतराम, संतोष कुमार, जय सिंह, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे। महिलाओं के द्वारा ग्रामसभा अवसानपुर, के घाघरा नदी से जल भर के महादेवा मंदिर पर स्थापित किया गया। जल सात दिन तब सत्संग होने के बाद महाशिवरात्रि पर समापन किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

2 days ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

3 days ago