Categories: Crime

वाराणसी – उत्तरी विधानसभा त्रिकोणीय संघर्ष में निर्दल प्रत्याशी भी

जावेद अंसारी

वाराणसी के शहर उत्तरी में बसपा प्रत्याशी सुजीत मौर्या ने अब्दुल समद अंसारी की गढ़ में ठोकी ताल, वाराणसी के काजीपूरा बड़ी बाजार बुनकर काॅलोनी के गलियों सड़को बाजारों में चाय पान की दुकान पर बसपा प्रत्याशी सुजीत मौर्या का ही डंका बज रहा है, माना जाता है कि मुस्लिम समाज बुनकर भाइयों के बीच अब्दुल समद अंसारी की अच्छी पकड़ है,

लेकिन 2017 के विधानसभा में कुछ ऐसा महौल चल रहा है जो अब्दुल समद के कार्यकर्ताओं में खलबली सी मच गई है, आपको बता दे कि कांग्रेस गठबंधन अखिलेश राहुल के 4 को रोड सो करने से कांग्रेस गठबंधन को एक बड़ी सफलता मिली थी, वही 5 को बसपा प्रत्याशी सुजीत मौर्या के रोड सो के लिए बहुबली मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी, अब्दुल समद अंसारी के गढ़ में रोड सो करके मुस्लिम भाइयों में सपा-कांग्रेस गठबंधन के नाक में दम भर दिया, वही दूसरी ओर अब्दुल समद अंसारी के कार्यकर्ताओं में चर्चा का महौल गर्म हो गया, गली गली के चप्पे चप्पे पर कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल समद अंसारी, बसपा प्रत्याशी सुजीत मौर्या के नाम लोगों की जुबान से नही उतर रहा मुस्लिम भाइयों में चर्चा का विषय बन गया है इस बार मुस्लिम भाइयों ने का कहना है कि किसे वोट करें किसे न करें अभी तक लोग कन्फ्यूज है मुस्लिम भाइयों ने आपस में चर्चा करते हुए 7 मार्च को तय करेंगे कि हम किसे अपना मसीहा चुनेंगे, बताते चले कि शहर उत्तरी में तीन दिग्गज प्रत्याशी ताल ठोकने को तैयार है, एक तरफ सुजीत मौर्या तो दूसरी ओर अब्दुल समद अंसारी, वही तीसरी ओर भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र जयसवाल ने दोनों प्रत्याशीयों की नाक में दम कर रखा है, हालाँकि शहर उत्तरी में माना जाता है कि रवीन्द्र जयसवाल की लड़ाई तो है ही नही, यहाँ तो केवल कांग्रेस-सपा गठबंधन एवं बसपा की लड़ाई है, सूत्र बताते है कि रवींद्र जयसवाल तो वीआईपी नेता है वो पूरे साल की साल टूर पर रहते है, वो क्या जनता की सेवा करेंगे, जब चुनाव नजदीक आया तो क भय्या रवींद्र जयसवाल रोड पर पानी के गड्ढे में खड़े होकर धर्ना दे रहे है, रवींद्र जयसवाल ने जनता को बेवकूफ़ समझा है क्या, आपको बता दे कि निर्दलीय प्रत्याशी डाॅक्टर अशोक सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जयसवाल की नाक में दम भर रखा है, रवीन्द्र जयसवाल को मात देने के लिए डाक्टर अशोक सिंह अपनी कोई कसर नही छोड़ेगे, सुत्र बताते है कि डॉक्टर अशोक सिंह अपनी मेहनत की कमाई हुई सारी दौलत खर्च कर देंगे लेकिन शहर उत्तरी से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जयसवाल का पत्ता साफ कर देंगे, बहरहाल यहाँ तो कांटे की टक्कर अब्दुल समद अंसारी और सुजीत मौर्या की है, अब देखना ये है कि आने वाले 11 मार्च को किसने किसके उपर ताल ठोकी।
pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

11 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

11 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

12 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

12 hours ago