Categories: Crime

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र केे प्रयास से 33 मामलों में नौ का हुआ निस्तारण

संजय ठाकुर
मऊ। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित मनोरंजन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी की अध्यक्षता में हुई। इसमें कुल 33 पारिवारिक मामले आए, जिसमें से परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से नौ मामलों का निस्तारण हुआ। इसमें दो जोड़ो ने अपना अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। चार परिवारों के बीच विगड़ते रिश्ते बन जाने से उनकी खुशिया पुनः लौट आई। सभी ने परामर्श केंद्र के लोगों के कार्यो की सराहना किया। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि दो जुलाई 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से दो जोड़े ज्योति और राहुल तथा शिवकुमारी और कल्पनाथ ने अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। जिससे चार परिवारों के बीच टूट के कगार पर पहुंचे रिश्ते जुट गए। इस दौरान यासमीन और बदरे आलम, अंंजू और महेंद्र, अर्चना और योगेश के मामले में मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते तथा चंदन चौरसिया और प्रियंका, नीलम और शेषनाथ तथा अख्तरी और देवराम तथा संगीता और रविंद्र के मामले में पक्षकरो के उदासीनता के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान तीन मामलों में पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। तथा नौ मामलों में एक-एक पक्षकार हाजिर हुए। वही 12 मामलों में किसी पक्षकार के ‌हाजिर न होने के चलते बैठक की अगली तिथि दो जुलाई 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में एएसपी के अलावा परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, विनोद कुमार सिंह, डा. एमए खान के अलावा महिला आरक्षी पुष्पा गुप्ता और जलसा यादव ने योगदान दिया।  इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago