Categories: Crime

पुलिस हिरासत में प्रेमी युवक ने ज़हर पीकर जान देने का प्रयास किया, परिजनों का आरोप तीन दिन से थाने में बैठा लिया था पुलिस ने

रॉबिन कपूर 

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली कि हवालात में बंद प्रेमी युवक  ने पुलिस सुरक्षा में जहर पी लिया, घटना के बाद कोतवाली में हडकंप मच गया| पुलिस ने उसे गम्भीर हालत में लोहिया में भर्ती कराया| जंहा उसका उपचार किया जा रहा है|

युवक के परिजनों के आरोपों के अनुसार लगभग तीन दिन पूर्व पुलिस ने शिवम् को प्रेम प्रसंग के प्रकरण में  पकड़ा था| पहले वह हवालात में बंद रहा बीते दिन उसे हवालात से बाहर निकाल कर कार्यालय में बैठाया गया था| मंगलवार को  ड्यूटी पर तैनात मुंशी शिवम को लेकर पेशाब कराने गया| तभी उसने जहर पी लिया | जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी | कुछ देर के बाद शिवम की माँ बिट्टी देवी कोतवाली पंहुची तो उन्हें जानकारी हुई| जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में ही हंगामा शुरू कर दिया| आरोपी के जहर पी लेने की घटना पता चलते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गये| कोतवाल अपनी जीप से लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| जंहा चिकित्सक डॉ० नीरज यादव ने उसका उपचार शुरू किया|
अगर परिजनों का आरोप सही है तो सवाल यहाँ यह खड़ा होता है कि क्या किसी आरोपी को तीन दिन तक कोतवाली में बैठाया जा सकता है और यदि वह सुरक्षा में था तो फिर उसने जहर कैसे पी लिया| प्रेमी युवक शिवम ने बताया है कि उसका मोहल्ले की ही युवती से चार साल से प्रेम सम्बंध चल रहे थे। एक माह पूर्व उसने अपनी प्रेमिका से दिल्ली के एक शिव मन्दिर मै प्रेम विवाह भी कर लिया है। जिसके बाद वह चार दिन पहले वापस अपने घर आ रहा  था। उसको नाटकीय ढंग से पुलिस ने उसकी प्रेमिका सहित पकड़ लिया है जिसके बाद से उसको व उसकी प्रेमिका को पुलिस रोज़ प्रताड़ीत कर रही है। जिससे परेशान होकर जान देने का प्रयास किया। पूरे मामले के बारे के बारे मै पूछे जाने पर शहर कोतवाल के बताया है कि मामले की  जाँच की जा रही है कि युवक के पास ज़हर कहाँ से आया है ।
pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

1 day ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

2 days ago