Categories: Crime

संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं सलमान खान

करिश्मा अग्रवाल
सलमान खान के फैंस के लिए यह न्यूज़ यकीनन खुश करने वाली होगी।जी हां।क्योंकि ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसे बहुत सी सफल फिल्मो को डायरेक्ट करने वाले साथ ही ‘पद्मावती’ जैसी फिल्मों के कारण विवादो में घिरने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में सलमान खान नजर आ सकते हैं इसकी पूरी पूरी सम्भावना जताई जा रही है।

पहले भी दी है इस जोड़ी ने हिट फिल्म:
बता दें कि,अगर यह प्रोजक्ट आगे बढ़ पाया तो काफी लम्बे समय के बाद किसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली और सलमान साथ नजर आएंगे। दोनों साथ में आखिरी फिल्म ‘साँवरिया’ की थी।जोकि साल 2007 में रिलीज हुई थी।वहीँ दोनों ने बॉलीवुड को ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सफल फिल्म भी दी है।माना जाता है दोनों में दुरियाँ तबसे आने लगी जब संजय ने साल 2002 में आई फिल्म में शाहरुख खान को कॉस्ट किया था। इसके बाद उनकी फिल्म गुजारिश में ऋतिक और बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह को लिया।बहरहाल,अब सलमान और भन्साली में नजदीकियां बढ़ रही है।पिछले साल भंसाली सलमान से मिले। इतना ही जब जयपुर में पद्मावती की शूटिंग के दौरान संजय पर हमला हुआ था तो सलमान ही वह पहले शख्स थे जो संजय से मिले।
‘पद्मावती’ के बाद आगे बढ़ेगा प्रोजेक्ट:
सलमान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि हम स्क्रिप्ट को लेकर डिस्कस कर रहे है। अगर ऐसा होगा तो इसकी शूटिंग मेरी बाकी फिल्मों के बाद शुरु होगी। सलमान ने यह भी कहा कि जैसे ही पद्मावती की शूटिंग खत्म होती है संजय मुझे इस फिल्म का नैरेशन देंगे।
इसके अलावा भी कई फिल्में है सलमान की झोली में:
गौरतलब है कि,सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है तो दूसरी ओर सलमान ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं,इसके अलावा वह रेमो डिसूजा की डांस फिल्म, और बहन अलविरा खान अग्निहोत्री की फिल्म में भी नजर आएंगे।और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अरबाज खान की ‘दबंग 3’ भी आने की पूरी पूरी सम्भावना है।
pnn24.in

Recent Posts

जेल से बाहर निकलते ही बोले केजरीवाल ‘देश तानाशाही के दौर से गुज़र रहा है, सभी को मिलकर इसके लिए संघर्ष करना है’

तारिक़ खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से अपने…

22 hours ago

संयुक्त राष्ट्र में इसराइल और अमेरिका द्वारा ज़बरदस्त विरोध के बावजूद भारी बहुमत ने फलस्तीन की पूर्ण सदस्यता का समर्थन किया

आफताब फारुकी डेस्क: संयुक्त राष्ट्र आम सभा ने फ़लस्तीन की सदस्यता का समर्थन किया है।…

22 hours ago

मालदीव सरकार ने कहा ‘भारत के सभी सैनिक मालदीव छोड़ कर गए’

आदिल अहमद डेस्क: मालदीव का कहना है कि भारत के सभी सैनिकों ने इस द्वीप…

22 hours ago

पूर्वी युक्रेन में आगे बढ़ रहे रूस पर युक्रेन का दावा ‘हमला नाकाम किया’

मो0 कुमेल डेस्क: रूस की तरफ़ से लगातार हो रही बमबारी की वजह से इस…

22 hours ago