Categories: BalliaCrimeUP

बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गई कार्यवाही

अंजनी राय

बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 15 व्यक्तियों को धारा 151 तथा 01 व्यक्ति के कब्जे से 37 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण थानावार

थाना हल्दी मे मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 156(3) CRPC के तहत शशीकान्त तिवारी पुत्र योगेन्द्र तिवारी निवासी विगही बेलहरी थाना हल्दी बलिया की सूचना पर दीपक मिश्रा पुत्र ठाकुर मिश्रा निवासी डांगरबाध थाना हल्दी बलिया आदि 04 व्यक्तियों के विरुद्ध नौकरी लगाने की बात को कह कर अलग अलग खातों मे रूपया जमा करवाना व फर्जी नियुक्ति पत्र देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-101/18 धारा-419,420,467,468,406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।

सदर कोतवाली मे वादिनी की सूचना पर रोहित कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी जीजीआईसी के पीछे थाना कोतवाली बलिया के विरुद्ध छेड़छाड़ तथा मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-374/18 धारा-323,504,354घ,354 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया,विवेचना प्रचलित हैं।

थाना उभांव मे नर्सिंग राजभर पुत्र बालचन्द्र राजभर निवासी खैराखास थाना उभांव बलिया की सूचना पर ट्रक चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध वादी की माता व पुत्री को वाहन चालक द्वारा वाहन को लारपवाही पूर्वक चलाकर धक्का मार देना जिससे वादी की माता की मृत्यु हो जाना व लड़की को गम्भीर रूप से घायल कर देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-169/18 धारा-279,337,338,304ए भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, विवेचना प्रचलित हैं।

Adil Ahmad

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

1 day ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

2 days ago