Categories: MauSpecialUP

अदरी(मऊ) – दीपावली का पर्व निकट, बाजारों में बढ़ी रौनक,पटाखे बिक्री व लाइसेंस का चल रहा खेल

कमलेश कुमार

अदरी(मऊ). दीपावली का पर्व निकट है। बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। दुकानदारों ने बर्तन, इलेक्ट्रानिक सामानों, विद्युत झालरों, मोमबत्ती समेत गिफ्ट के सामानों की दुकानें सजानी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ नियम-कानून को ताक पर रखकर पटाखों का बिक्री व लाइसेंस जारी किया जा रहा है।

इंदारा, अदरी, पहसा आदि बाजारों में मनमाने तरीके से वैध और अवैध कारोबारी पटाखों की बिक्री करते हैं। जानकारों का कहना है कि यदि पटाखों से विस्फोट हुआ तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है। दूसरी तरफ आम लोगों का कहना है कि दीपावली सुख समृद्धि तथा खुशियों का त्योहार है अतः इसे मनाते समय यह जरूर ध्यान दें कि आपके अति उत्साह से किसी का नुकसान ना हो आसपास रहने वाले सभी लोग पटाखों की तेज आवाज को सहन नहीं कर पाते अतः इनका बहुत ध्यान रखें। दीपावली के दिन बड़े बुजुर्गों जानवरों को पटाखे के तेज धमाके सबसे अधिक प्रभावित करती है। सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी शर्तो के साथ दीपावली पर मानकों पर खरे ग्रीन पटाखों के अलावा किसी भी तरह के पटाखों के उत्पादन या बिक्री की इजाजत नहीं दी है।

लड़ी वाले पटाखे बनाने व बेचने पर रोक होगी क्योंकि इनसे ज्यादा प्रदूषण होता है। पटाखों की बिक्री सिर्फ लाइसेंसी दुकानदार कर सकते है। पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा। आवेदन के बाद थाने से रिपोर्ट लेकर खुले में चार-पांच दिन दुकान संचालन की अनुमति दी जाती है। इस बाबत चौकी प्रभारी अदरी चंद्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि बाजारों में पटाखा बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा। निर्माण समेत हर चीज में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago