Categories: UP

मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों संग नागरिकों ने किया चक्काजाम

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही). स्कूली वैन में 18 बच्चों के झुलसने और अब तक हुये दो बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों संग ग्रामीण नागरिकों ने आज शुक्रवार को 11:00 बजे दिन मुख्यालय मार्ग के लखनों तिराहे पर जाम लगाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को बीस-बीस लाख मुुवावजा और दोषी एआरटीओ, बीएसए के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की गई। इस बारे में एडीएम को ज्ञापन सौंप गया। पुलिस के समझाने पर एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।

लखनों गांव के पास 12 जनवरी शनिवार को एस सी कान्वेंट स्कूल वैन में गैस सिलिंडर के रिसाव से आग लग गई थी। जिसमें 18 बच्चे समेत दो अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए थे। इस मामले मे अब तक दो बच्चों की मौत से गुस्साए परिजनों सहित नागरिकों ने लखनों तिराहे पर जाम लगा दिया। जिला प्रशासन से एआरटीओ और बीएसए को तत्काल निलंबित करने और विद्यालय संचालक को गिरफ्तार करने की मांग की गई।

आरोप लगाया गया कि दोनों अधिकारी विद्यालय संचालकों से मिलकर उन्हें अनियमिता की छूट दे रखी है। कहा कि इन्हें तत्काल निलंबित नहीं करने पर जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। घंटेभर जाम के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा गया। घायल बच्चों के परिजनों को बीस-बीस लाख की आर्थिक सहायता के साथ घायल अन्य सभी बच्चों के बेहतर उपचार की मांग की। इस मौके पर परिजनों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago