अमरीका को चैलेंज करने वाला जनरल सुलैमानी
आदिल अहमद
अमरीका द्वारा ईरानी की सेना आईआरजीसी को आतंकवादी संगठनों की लिस्ट में शामिल किये जाने के बाद आईआरजीसी के कुदस ब्रिगेड के कमांडर , जनरल क़ासिम सुलैमानी का एक वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
इस एक मिनट के वीडियो में क़ासिम सुलैमान भाषण के दौरान अमरीकियों को संबोधित करते हुए यह कहते नज़र आ रहे हैं :
तुमने सन 2001 में 110 हज़ार सैनिकों के साथ और पूरी दुनिया से देशों से सहायता और सहयोग लेकर और यह कह कर कि जो हमारे साथ है वह है और जो हमारे नहीं वह आतंकवादियों के साथ है , अफगानिस्तान पर हमला किया तो क्या बिगाड़ लिया?
क्या आज तुम तालिबान के आगे वार्ता और शांति समझौते के लिए गिड़गिड़ा नहीं रहे हो? क्या यह सच नहीं है? क्या यह सच नहीं है कि तुमने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सरकारों पर दबाव डाला है कि वह शांति समझौता व वार्ता करांए? तालिबान एक संगठन है, एक देश नहीं, एक देश का एक हिस्सा वह भी अफगानिस्तान जैसे निर्धन देश का संगठन, तुमने उनका क्या बिगाड़ लिया जो आज हमें आंखें दिखा रहे हो।