Categories: Special

मलाई खाने वाले प्रत्याशियों के ठेकेदारों की नींद उड़ी

प्रदीप दुबे विक्की 

ज्ञानपुर, भदोही। चुनाव समय में ठेकेदारों ने अपनी कमाई का एक अच्छा स्रोत समझकर प्रत्याशियों के साथ डेरा डाल दिए थे। और लंबी चौड़ी हाककर उनसे खूब मलाई गाठी। अब 23 मई का इंतजार है, और जब ईवीएम से चुनावी नतीजे निकलेंगे तो सभी ठेकेदारों की पोल खुल जाएगी। और उनके ठेके की पोलिंग बूथ पर पड़े वोट से स्पष्ट हो जाएगा। तब उनको खट्टे- मीठे का स्वाद लेना पड़ेगा। चुनाव आयोग ने हालांकि बड़े शख्त दिशा निर्देश दे रखे थे। जिससे इस बार ज्यादा हल्ला गुल्ला नहीं मिल सका।

प्रेक्षक भी एक एक बात पर नजर रख रहे थे। इस चुनावी पर्व पर ज्यादा से ज्यादा प्रसाद हासिल करने के लिए ठेकेदार भी निकल पड़े, और उन्होंने यह तलाश किया कि कौन सा प्रत्याशी उनको ज्यादा लिफ्ट देकर उनको आर्थिक लाभ पहुंचा सकता है। बस फिर क्या था ठेकेदार प्रत्याशियों के यहां डेरा डाल दिए और उन को प्रभावित करने के लिए जहां अपनी बिरादरी के एक- एक वोट दिलाने का भरपूर वादा किया। वहीं क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बता कर दो चार जगह प्रत्याशी को ले जाकर आभास कराने का प्रयास किया। इस सब बातों में जब प्रत्याशी प्रभावित हुए तो उनके खर्चे का जिम्मा ले लिया। इस तरह सेएक महीने तक ठेकेदारों ने खूब मौज उड़ाई। कहा तो यहां तक जाता है कि यह ठेकेदार अपने परिवार तक के वोट भी नहीं दिला सके और पूरे क्षेत्र का ठेका ले रखे थे। लेकिन आम जनता इस बार किसी के बहकावे में नहीं आई और ना ही किसी लहर में आई। इन सब बातों को लेकर सभी प्रत्याशी अभी-अभी तरह-तरह की क्षेत्र में पड़े वोटों की खबरे सुनकर असमंजस में पड़े हुए हैं। और उनकी नींद भी नहीं आ रही है ।

अब 23 तारीख को जब नतीजा सामने आएगा। और पोलिंग पर पड़े मतों की संख्या सामने आएगी,तो ठेकेदारों की असलियत भी सामने आ जाएगी ।तब प्रत्याशियों को एहसास होगा कि मलाई कांटने कावाले ठेकेदार उनके कितने वफादार निकले । ठेकेदारों को भी इस बात का पूरी तरह से एहसास होगा कि उन्होंने प्रत्याशी के सामने खूब लंबी चौड़ी हांकी थी, लेकिन मतदाताओं ने उनकी एक न सुनी और अपने मन से वोट किया।

pnn24.in

Recent Posts

लखीमपुर खीरी: जिले में छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सुबह 7:00 से लोकसभा…

16 hours ago

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम भाजपा नेता सुशील मोदी हारे कैसर से अपनी जंग, 72 वर्ष की आयु में हुआ निधन

शफी उस्मानी डेस्क: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील…

17 hours ago

जाने कब से है ज्येष्ठ माह की शुरुआत, क्या करे उपाय

बापू नंदन मिश्रा डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह का समापन पूर्णिमा तिथि से…

21 hours ago