Categories: UP

भाकियू अन्नदाता ने किया बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

गौरव जैन

रामपुर. दिनांक 27 मई 2019 को पहले से तय कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में माल गोदाम बिजली घर के पास एकत्रित हुए बिजली विभाग हाय हाय बिजली विभाग की गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी किसान एकता करता है मरने से नहीं डरता है आदि नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

किसानों को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक ओर केंद्र की भाजपा सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुए दोबारा सत्ता पा चुकी है। वहीं बिजली विभाग केंद्र सरकार की किसी योजना को फलीभूत नहीं होने दे रहा है सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च करके ग्रामीण और नलकूप पोषकों अलग अलग करने का फार्मूला तैयार किया था लेकिन बिजली कंपनी और बिजली विभाग सरकार की किसी भी योजना को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं कैमरी और भोट बिजली घर में नए फीडरो घोर अनियमिताएं बरती गई हैं नई लाइन की जगह पुरानी लाइन का जमकर प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से बहुत से टू वेल ग्रामीण पोषक से चल रहे हैं और अन्य ट्वेल्व को केवल 5 घंटे बिजली मिल रही है जिसको आप किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग ने अपना रवैया नहीं सुधारा और जांच करके दोषी अवर अभियंताओं के साथ साथ बिजली ठेकेदारों पर कठोर कार्रवाई नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता चुप नहीं बैठेगी पूरे जिले में अधीक्षण अभियंता के पुतले फूंक कर प्रदर्शन करेगी । उन्होंने आगे कहा बिजली विभाग की लापरवाही से बिलासपुर विद्युत वितरण खंड को केवल 40 नलकूप के कनेक्शन मिले हैं ।जबकि वर्ष 2017 के ही लगभग 300 कनेक्शन पेंडिंग है और मजे की बात यह है बिलासपुर विद्युत वितरण खंड उसी विधानसभा क्षेत्र में है जिसके स्वयं राज्य मंत्री रहने वाले हैं अगर भाजपा सरकार को सबका साथ सबका विकास का संकल्प पूरा करना है तो सबसे पहले उसको किसानों का साथ देना होगा अन्यथा भारतीय जनता पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए किसानों ने जो हाल कांग्रेस पार्टी का किया है, कहीं वही हाल भारतीय जनता पार्टी का भी ना हो.

उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से मिला और विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई ठेके पर गाड़ियों की जांच करने विद्युत सीटों की जांच करने नलकूप कनेक्शन का लक्ष्य बढ़ाने और शासन आदेश अनुसार विद्युत आपूर्ति सुचारू करने आदि मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष सन्जोर अली पाशा ,राहुल कुमार ,मखदूम अली, जुनैद खान, जाहिद खान ,अय्यूब अली, आदाब खान, मौअज्जम रेहान, फहीम अहमद ,इमरान खान, विनोद कुमार, रामचंदर ,भूपेंद्र कुमार लोधी, देवेंद्र कुमार गंगवार आदि लोग थे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

17 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

17 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

17 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

18 hours ago