Categories: UP

फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्टरी के दूषित पानी को लेकर भाकियू अन्नदाता ने किया प्रदर्शन

गौरव जैन

रामपुर – दिनांक 29 जुलाई 2019 को पहले से तय कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट गेट के पास एकत्रित हुए और फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्ट्री के दूषित पानी को भूगर्भ में जाने से रोकने ,नलकूप कनेक्शन का लक्ष्य बढ़ाने ,बकाया गन्ना भुगतान कराने ,वन विभाग पर नकेल कसने ,उद्यान विभाग के घोटालों की जांच कराने आदि मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और शासन प्रशासन जल बचाओ जीवन बचाओ का नारा लगा रहा है वही जनपद में फेयर एक्सपोर्ट मीट फैक्ट्री ना सिर्फ जल का अंधाधुंध दोहन कर रही है बल्कि अपने दूषित पानी को भूगर्भ में पहुंचा कर किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी से भी खेल रही है

पहले यह फैक्ट्री अपने दूषित पानी को नाले के रास्ते बाहर भेज दिया करती थी जिसमें से भयंकर बदबू आती थी उसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता ने कई बार प्रदर्शन किया था और ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया था। अब इस फैक्ट्री ने अपने पानी को बाहर न निकाल कर अंडर ग्राउंड बोरिंग के जरिए भूगर्भ में करीब 200 से 300 फिट नीचे भेजना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से पहाड़ी, इन्ड्रा ,इन्ड्री ,बगी, चमरपुरा, भवरव्वा ,मोमिनपुर आदि गांवों के हैंडपंप से जहरीला और बदबूदार पानी आ रहा है जिसको पीकर ग्रामीण बीमार हो रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रखे तमाशा देख रहा है उन्होंने जिला प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों के हैंडपंप के पानी की जांच कराने की मांग की । उन्होंने आगे कहा जहां एक और केंद्र सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात कर रही है वही जनपद रामपुर में पहले जब केवल मिलक और बिलासपुर में नलकूप कनेक्शन खुले हुए थे तब जनपद को 1250 कनेक्शन का लक्ष्य मिलता था जब से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से पूरे जनपद में नलकूप कनेक्शन खोल दिए गए हैं लेकिन किसान विरोधी रवैया अपनाते हुए लक्ष्य बहुत कम कर दिया है जिसकी वजह से किसान दिन प्रतिदिन कर्जदार होता चला जा रहा है अगर सरकार सच में किसान हितेषी है तो जनपद रामपुर को 5 हजार नलकूप कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय से सामान उपलब्ध कराएं नहीं तो किसान भारतीय जनता पार्टी का भी वही हाल करेंगे जो कांग्रेस का किया है उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी रामपुर से मिला और शासन स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधान मंत्री जी को संबोधित और जिला स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौपा । प्रदर्शन करने वालों में शैजी अली, नूर आलम ,संजोर अली पाशा ,इरशाद अली पाशा, जुनैद खान ,फैजान, फरहान अली, रफी उल्लाह, आदाब खान, विनोद कुमार, मखदूम अली, राहुल राजपूत, फहीम अहमद, सैयद तलत मियां आदि लोग मौजूद रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago