Categories: PoliticsUP

किसानों का उत्पीड़न बंद करें प्रशासन :भाकिसं

गौरव जैन

रामपुर – दिनांक 7 दिसंबर 2019 को भारतीय किसान संघ रामपुर ने किसानों पर पराली जलाने पर कराए जा रहे फर्जी मुकदमों को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान पर जिला रामपुर में गांधी समाधि पर धरना विरोध प्रदर्शन किया गयाl भारतीय किसान संघ के तमाम किसान एवं पदाधिकारी गांधी समाधि पर एकत्र हुए तथा प्रशासन द्वारा किसानों पर किए जा रहे

फर्जी मुकदमों को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीl धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि जनपद रामपुर में प्रशासन पराली जलाने के खिलाफ किसानों पर फर्जी मुकदमे कर रहा है तथा किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है प्रशासन की इस बर्बरता पूर्वक कार्रवाई पर भारतीय किसान संघ चुप नहीं बैठेगा तथा भविष्य में पूरे जनपद में उग्र आंदोलन किया जाएगाl रामपुर प्रशासन किसानों का उत्पीड़न कर रहा है और किसानों पर लगातार मुकदमे किए जा रहे हैं जिन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगाl धरना प्रदर्शन में मेरठ प्रांत से मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रांत कार्यालय मंत्री चौधरी नरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान कोई प्रदूषण नहीं करता बल्कि प्रदूषण के अन्य माध्यमों द्वारा 94 प्रतिशत प्रदूषण किया जाता है देश प्रदेश में किसानों की संख्या 75 प्रतिशत है और सरकार बनाने में 75 प्रतिशत भागीदारी किसान करता है और उसी को सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिस कारण किसान भारी संकट में है।

किसान पर लगाया गया जुर्माना तथा मुकदमों को तुरंत वापस लिया जाए वायु प्रदूषण की जांच हेतु कमेटी गठित करी जाएl आज के युग में किसान ही देश में हरियाली लाकर देश को प्रदूषण मुक्त करने का काम कर रहा हैl उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार ने किसानों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो भविष्य में भारतीय किसान संघ पूरे प्रदेश में सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगा और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगीl

धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को संबोधित ज्ञापन धरना स्थल पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि को सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल, डॉ राजीव गंगवार, दुर्गेश मौर्य, विशाल गंगवार , सोमपाल राठौर, चोखे लाल दिवाकर ,गज राम सिंह ,धीरज शर्मा, ठाकुर रामबीर, पप्पू यादव ,रमेश गंगवार, चोखे लाल दिवाकर, तौसीफ खान, कमोद शर्मा, आज़म मलिक, नत्थू लाल, सिमरनजीत सिंह, विशाल गंगवार ,राम अवतार, वीरेंद्र गंगवार, चंद्रप्रकाश ,धर्मपाल मौर्य, लक्ष्मण ,भारत सिंह, संतोष कुमार आदि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

2 days ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

2 days ago