Categories: Crime

पुलिस प्रशासन ने कोसी नदी के चौहद्दा घाट पर की छापामार कार्रवाई, अवैध खनन से भरे पाँच वाहन पकड़ कर किये सीज

वरुण जैन

स्वार। पुलिस प्रशासन ने कोसी नदी पर अवैध खनन की रोकथाम के लिए नदी के घाटों पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देख खनन के धंधेबाजों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने पीछा कर अवैध खनन से लदी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर पकड़ लिए। इसके साथ ही चार खनन के धंधेबाज भी पकड़े गए। पुलिस पकड़े गए खनन के धंधेबाजों को कोतवाली ले आई। जबकि खनन से भरे वाहनों को सीज कर मसवासी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिए।

कोसी नदी से अवैध खनन की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सख्त हो गया है। अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। वुधवार को कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल, एसएसआई रजनीश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ चौहद्दा घाट छापामार कार्रवाई की। पुलिस टीम को देखकर खनन के धंधेबाजों में भगदड़ मच गई। खनन के धंधेबाज खनन से भरे वाहनों को लेकर भागने लगे। पुलिस टीम ने जबरदस्त घेराबंदी कर खनन से भरी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली व दो डंपर पकड़ लिए। पुलिस टीम ने चार खनन के धंधेबाजों को भी पकड़ लिया। जिनको पुलिस कोतवाली ले आई। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम संजीव सैनी, सोमपाल निवासी सीतारामपुर, लखवीर निवासी चौहद्दा, अब्बास निवासी फतहगंज बताया।

पुलिस टीम ने पकड़े गए खनन भरे वाहनों को सीज कर क्षेत्र के उपनगर की मसवासी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से खनन के धंधेबाजों में खलवली मची है। कार्रवाई की जानकारी उपजिलाधिकारी राकेश गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक सत्ययजीत गुप्ता को दी गयी। कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने बताया कि अवैध खनन भरे वाहनों को सीज किया गया है। जबकि पकड़े गए चार खनन के धंधेबाजों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोसी नदी से अवैध खनन की रोकथाम के लिए छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस का प्राइवेट वाहन नदी में नहीं फंसता तो मिलती बड़ी सफलता

अवैध खनन पर छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम का एक प्राइवेट वाहन नदी में फंस गया। जिसका फायदा उठाकर कई वाहन पुलिस टीम से बच निकले। कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल ने बताया छापामार कार्रवाई के दौरान एक प्राइवेट गाड़ी नदी में फस गयी। जिस कारण कुछ धंधेबाज भाग निकलने में कामयाब हो गए। अगर उनकी प्राइवेट गाड़ी नदी में नहीं फसती तो बड़ी सफलता हाथ लगती।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago