Categories: Crime

एसटीऍफ़ और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में 2 लाख का इनामिया बदमाश अमित बावरिया हुआ ढेर

रवि पाल

मथुरा. जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के बाजना कट के निकट एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ में दो लाख के इनामी बदमाश अमित बावरिया को ढेर कर दिया। मुठभेड़ सोमवार की देर शाम उस समय हुई जब चार बदमाश अर्टिगा कार के साथ सर्विस रोड पर थे। सूचना पर एसटीएफ नोएडा और थाना नौहझील पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर बदमाश अमित को ढेर कर दिया, उसके तीन साथी भाग निकले।

क्षेत्राधिकारी मांट धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि बाबरिया और एक्सल गिरोह के सदस्य और दो लाख के इनामी बदमाश अमित बावरिया से सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे यमुना एक्सप्रेस-वे के बाजना कट से दो सौ मीटर दूर नौहझील-पारसौली सर्विस रोड पर एसटीएफ और पुलिस से मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश ढेर हो गया है।

बदमाश से एक अर्टिगा कार, रिवाल्वर, तमंचा और कुछ पहचान पत्र बरामद हुए हैं। बदमाश पर एक लाख का इनाम मथुरा, 50 हजार का इनाम अलीगढ़ और 50 हजार का इनाम पलवल में घोषित किया गया था। मारा गया बदमाश यूपी, हरियाणा, राजस्थान, एनसीआर में हाईवे पर लूट और हत्या की वारदात करता था।

सीओ ने बताया कि चार बदमाश ट्यूबवेल के निकट थे, इनके पास अर्टिगा कार थी। इनके यहां मौजूद होने की सूचना पर एसटीएफ नोएडा और थाना नौहझील पुलिस पहुंच गई। बदमाशों ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अमित उर्फ अनिल पुत्र राजेंद्र प्रसाद गोली लगने से घायल हो गया, उसके तीन साथी भाग निकले। पुलिस फरार तीनों बदमाशों को तलाश कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

2 days ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

2 days ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

2 days ago