Categories: Crime

टीवी रेटिंग घोटाला – अर्नव गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी का डिस्ट्रीब्यूशन हेड गिरफ्तार

मों0 कुमैल

मुंबई: रेटिंग में कथित फेरबदल के मामले में पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन हेड को गिरफ्तार किया है। रेटिंग में इस फेरबदल के जरिये कथित तौर पर दिखाया जाता था कि न्‍यूज चैनल और इसके प्रोग्राम सबसे ज्‍यादा देखे जा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने चैनल के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन हेड धनश्‍याम सिंह को अरेस्‍ट किया है। अर्नव गोस्‍वामी द्वारा संचालित टीवी चैनल से जुड़े कथित  ‘टीआरपी हेरफेर’ मामले में घनश्‍याम गिरफ्तार किए जाने वाले 12वें आरोपी है। रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्‍वामी को पुलिस ने पिछले सप्‍ताह एक अलग मामले में अरेस्‍ट किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेटिंग हेरफेर मामले में कुछ दर्शकों ने स्‍वीकार किया था कि उन्‍हें रिपब्लिक टीवी ऑन रखने के लिए भुगतान किया गया था फिर भले ही वे इसे नहीं देख रहे हों। दो स्‍थानीय चैनलों फकत मराठी और बॉक्‍स सिनेमा का टीआरपी स्‍कैम की शुरुआती जांच में नाम सामने आया था। दूसरी ओर, रिपब्लिक टीवी ने खुद पर लगे इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।साथ ही उन्होंने मुंंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है।

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

7 hours ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

1 day ago