Crime

पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसको लेकर आए दिन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरतते हुए तस्करों को तस्करी के सामान सहित गिरफ्तार भी करती हैं. जिसमें एक बार फिर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जरिया-ए-मुखबिर से मिली सूचना पर अवैध मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात 49वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों व संपूर्णानगर थाना प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की अहल-ए-सुबह भारत से नेपाल लेकर जा रहे अवैध मादक पदार्थ के साथ संपूर्णानगर क्षेत्र से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

तस्कर के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. तस्कर ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मानबहादुर धामी पुत्र हरिलाल धामी निवासी ग्राम गोदावरी नगर पालिका वार्ड नंबर 1, थाना अतरिया जिला कैलाली नेपाल बताया है। वही पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही है। जिसके बाद पकड़े गए अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में फिर से करना पड़ रहा है विरोध का सामना, प्रदर्शनों का जारी है सिलसिला

मो0 कुमेल डेस्क: इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में एक बार…

41 seconds ago

न्यूज़ क्लिक मामला: एचआर हेड अमित चक्रवर्ती बने सरकारी गवाह, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया अमित की रिहाई का आदेश

तारिक़ खान डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती की रिहाई…

1 day ago