लद्दाख से लेकर जापान तक हिल पड़ी धरती, कांप उठा इंसान, भूकंप के महसूस हुवे यहां तेज़ झटके
शाहीन बनारसी
डेस्क। लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके देर शाम लद्दाख में 7:05 बजकर महसूस किए गए है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। फिलहाल इन भूकंप के झटकों में किसी प्रकार के जान माल की हानि की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि लोगों में दहशहत का माहौल है। स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की गहराई 110 किमी, देशांतर 75.18 पूर्व और अक्षांश 36.01 उत्तर था।
जापान में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता मापी गई। भूकंप के झटकों के साथ ही जापान में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।