सोनभद्र में बनेगा विरसा मुंडा अध्ययन केंद्र
शाहीन बनारसी
वाराणसी। “प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण” कार्यक्रम के अंतिम दिन ये तय हुआ कि जनपद सोनभद्र में डेढ़ एकड़ भूमि पर विरसा मुंडा के नाम पर एक अध्ययन केंद्र बनाया जाएगा। केन्द्र का शिलान्यास 15 अगस्त को होगा।
इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक डा0 मुहम्मद आरिफ़ ने बताया कि सोनभद्र जनपद के नगवा ब्लॉक के ग्राम तेनुडाही के रहने वाले रामजतन खरवार ने विरसा मुंडा के लिए जमीन देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र का निर्माण वहां रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रामजनम, अयोध्या और कमलेश कुमार की देखरेख में किया जाएगा।
उन्होंने बताया सेन्टर फार हारमोनी एंड पीस की तरफ से संजय सिंह के संपादन में जनपद कुशीनगर के कसया से साझी विरासत की प्रतिनिधि पत्रिका “सदभावना सागर” का प्रकाशन जल्द ही शुरू किया जाएगा।